Amazon search

Showing posts with label लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र. Show all posts
Showing posts with label लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र. Show all posts

Thursday, 26 March 2020

लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र,laxmi prapti mantra


लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र
लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र

जय हनुमान जी
दोस्तो आज एक आपके लिए जो  धन के लिए एक उत्तम प्रयोग दे रहा हूँ जो बहुत अच्छा है और अगर आपने ऐसे साल भर तक लगातार कर लिया तो आप सारी समस्याओं से मुक्त हो जाएंगे लक भाग्य बढ़ाने की धन प्राप्ति व्यापार की उन्नति के लिए तब देखेंगे आप रूप देखेंगे लक्ष्मी की कृपा का मंत्र है या एकदम साधारण है हर कोई उसे कर सकता है लीजिए मंत्र :

एें ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी अष्टलक्ष्मी दायिनी नमः 

मंत्र का जाप तीन माला स्फटिक की माला चलेगी तुलसी की माला चलेगी रक्त चंदन की माला चलेगी कमलगट्टे की माला चलेगी बिना माला के भी कर सकते हैं जब माला ना हो तो पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके गुलाब की धूप जलानी है गुलाब का इत्र हो तो अति उत्तम है गुलाब के पुष्प हो तो अति उत्तम है लेकिन अगर आप कोरोना की वजह से बाहर नहीं निकल सकते तो कुछ भी चलेगा लेकिन मंत्र जाप अवश्य करें कर ले रात्रि कालीन साधना है रात को 9:45 के बाद करनी है पहले अपने इष्ट देव का ध्यान करना है गुरु मंत्र है तो उसकी माला करें नहीं तो आप जैस भी अपना इष्ट देवता मानते हैं माता रानी हनुमान जी बाबा शिव शंकर जी उनका ध्यान करें उनका भी मंत्र करेंगे 11 या 21 बार गुलाबी लाल रंग के कपड़े हो अासन भी इसी रंग का होना चाहिए तो बहुत उत्तम रहेगा इस साधना को अब तक सैकड़ों लोगों को कराया है उसमें से कई लोगों को सफलता मिली है क्योंकि जो मेहनत करेगा वही पाएगा कभी भी मैं किसी को हवाई हवाई हवा महल के सपने नहीं दिखाता 11 मंत्र में देवता जाएंगे मंत्र सिद्ध हो जाएगा हो जाएगा नोटों की धन की वर्षा होगी ऐसा कुछ नहीं है आपको अपने कर्म के हिसाब से ही मिलता है यह सब कुछ नहीं है आपको कर्म तो करना पड़ेगा क्योंकि सच्चाई कभी बदल नहीं सकती है अपने कुलदेवता इष्ट देवता की कृपा भगवान कृपा गुरु की कृपा मुझे अपने कर्मों से मिलती है अपनी मेहनत से मिलती है अपने प्रारब्ध से मिलती है
बैठे हैं किनारे पर कभी तो लहर आएगी